FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
लोक संस्कृति और कलाओं को सहेजने की प्रदेश में गौरवशाली परम्परा
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 20, 2014, 22:13 IST
विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने सालाना खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ
Khujraho Dance Festival
किया। मंदिर परिसर में देश के प्रसिद्ध नृतकों द्वारा अपनी प्रस्तुतियाँ दी गई। श्री पटवा ने देश के प्रख्यात चित्रकार श्री सचिदा नागदेव सहित प्रदेश के कलाकारों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
समारोह में मध्यप्रदेश राज्य रूपांकर कला प्रदर्शनी,हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी किया गया। ओडिसी कला और दर्शन हस्तशिल्प
के अनेक प्रदर्शन किए गए। इसमें भारतीय वास्तुकला,चित्रकला,आधुनिक कला का आकर्षक समावेश भी था।
संस्कृति राज्य मंत्री श्री पटवा ने कहा कि संस्कृति को सहेजने के पर्व का यह40वां वर्ष है। प्रदेश में भारतीय लोक संस्कृति एवं कलाओं को सहेजने की गौरवमयी परम्परा रही है। इसका निर्वहन
Culture Minister Surendra Patwa Khujraho Dance Festival
निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष उत्सव में निरंतर नवीनता एवं आकर्षण लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नृत्य उत्सव में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक के कलाकारों को समय–समय पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवसर प्रदान किया है। राज्य मंत्री श्री पटवा ने कहा कि आर्ट–मार्ट ललित मेला भी कलाओं के संरक्षण के लिए आयोजित किया जा रहा है।
नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर भरतनाटयम,ओडिसी युगल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई। जिनमें क्रमश:गीता चन्द्रन,दक्षिणा वैद्यनाथनद्व संचिता बैनर्जी,अरूणा मोहन्ती एवं साथियों द्वारा प्रभावपूर्ण आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गई। उत्सव26फरवरी तक चलेगा।