
सागर, मध्य प्रदेश। एक मासूम युवती ने जिसे प्यार समझा, वह दरअसल एक गहरी साजिश थी। सागर जिले से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा व्यक्ति ने फर्जी नाम और झूठे प्यार का जाल बिछाकर युवती के साथ लगातार आठ महीनों तक शारीरिक शोषण किया और उसकी निजी तस्वीरों व वीडियो से उसे ब्लैकमेल करता रहा।
यह मामला सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां की रहने वाली एक युवती सागर के एक कॉलेज में पढ़ाई करने जाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बस में कार्यरत कंडक्टर अकरम खान से हुई। अकरम ने खुद को ‘राज’ नाम से परिचित कराया और धीरे-धीरे युवती को अपने जाल में फंसा लिया। प्रेम का नाटक करते हुए उसने उसका विश्वास जीता और उसे शारीरिक संबंधों के लिए मजबूर किया।
आरोप है कि अकरम ने युवती के साथ निजी पलों के वीडियो और फोटो भी बनाए, जिनका इस्तेमाल कर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। युवती को यह बिल्कुल नहीं पता था कि वह व्यक्ति, जिससे वह प्रेम करती है, वह न केवल शादीशुदा है, बल्कि दो बच्चों का पिता भी है और उसकी असली पहचान अकरम खान है।
इस बीच अकरम, जो भोपाल में नौकरी करता था, वहां भी युवती से संपर्क बनाए रखता था और उसका शोषण करता रहा। लेकिन जब युवती को उसकी असलियत का पता चला, तो उसके होश उड़ गए। हिम्मत जुटाकर उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतीनगर थाना पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर इसे भोपाल के शाहजहानाबाद थाने भेज दिया, जहां आगे की जांच जारी है।