
सतना। मध्य प्रदेश के सतना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 साल की युवती ने पूर्व विधायक के घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात ये है कि युवती की शादी तय हो चुकी थी।
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के सतना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर काम करने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने जिस पिस्तौल से खुद को गोली मारी, उसका लाइसेंस पूर्व विधायक की पत्नी के नाम पर है।
पुलिस अधीक्षक का सामने आया बयान
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया, “मृतका की पहचान सुमन निषाद (24) के रूप में हुई और वह पिछले कई वर्ष से अपनी मां के साथ चतुर्वेदी के चित्रकूट थानाक्षेत्र स्थित घर में काम करती थीं। युवती का विवाह तय हो चुका था और शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि वह फोन पर किसी से बातें करती थीं, जिसे लेकर उसकी मां उसे डांटती थी।”
उन्होंने बताया, “युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल की जांच कर सबूत इकट्ठे किये। चित्रकूट पुलिस मामला दर्ज कर घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।”
पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के बारे में जानें
नीलांशु चतुर्वेदी मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हैं। नीलांशु चतुर्वेदी का संबंध चित्रकूट के चौबे राज परिवार से है। नीलांशु चतुर्वेदी चित्रकूट विधानसभा सीट (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 61, सतना) से दो बार विधायक रह चुके हैं। वे 2018 में पहली बार चुने गए और 2023 में फिर से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े।
नीलांशु चतुर्वेदी एक साफ छवि वाले नेता माने जाते हैं लेकिन इस लड़की के उनके आवास पर आत्महत्या का मामला चर्चा में है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।