
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस विधायक के बेटे ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरा मामला 13 जुलाई की रात का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार बिना नंबर की एसयूवी कार रात्रि ग्रस्त कर रहे आरक्षकों को कुचलने का प्रयास करती है। हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए भागकर अपनी जान बचाई और कार एक पोल से जाकर टकरा गई।
कांग्रेस विधायक के बेटे ने की कुचलने की कोशिश
घटना अलीराजपुर बस स्टैंड के मुख्य चौराहे की बताई जा रही है। यहां तेज रफ्तार कार से आरक्षकों को कुचलने की कोशिश की गई। पुलिसकर्मियों को कुचलने का आरोप जोबट कांग्रेस के विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पर लगा है। सीसीटीवी कैमरे में कैद इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बिना नंबर की कार को आता देख पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की। हालांकि पुलिसकर्मियों को देखने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और स्पीड बढ़ाकर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। मौके पर आरक्षक राकेश गुजरिया और राकेश अनारे गस्त कर रहे थे। हालांकि कार की स्पीड को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मी तत्परता दिखाते हुए सामने से हट गए और तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बताया जा रहा है कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घायल पुलिस आरक्षक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद घायल आरक्षक राकेश ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी। उसने बताया कि वह बिना नंबर की तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की, जिसे जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज सिंह चल रहा था। कार ने उसे टक्कर मारी। घायल आरक्षक की सूचना के बाद अलीराजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।