गैजेट डेस्क। पिछले कुछ महीनों से देश में लगातार बड़ी कंपनियां नये-नये फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहीं हैं। इसी बीच Xiaomi ने भी भारत में अपना नया सस्ता फोन Redmi 9 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी हैं। इस फोन की कीमत 8,999 और 9,999 रूपये पर उपलब्ध हैं। 8,999 रूपये वाले फोन में 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज और 9,999 रूपये वाले फोन में 4GB+ 128 जीबी स्टोरेज हैं।
#Redmi9 – the #4GBRAMMultiTaskKING #MoreRAMMoreFun smartphone is here!
— Redmi India – #Redmi9 is here! (@RedmiIndia) August 27, 2020
? ₹8,999 for 4GB+64GB
? ₹9,999 for 4GB+128GB
Undoubtedly the BEST smartphone under ₹10,000 in India! pic.twitter.com/ENOabvZ5Pt
यह फोन ग्राहकों को तीन कलर sporty orange,carban black,sky blue में उपलब्ध रहेंगी। इसमें डुअल रियर AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा हैं। इन सब के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 30 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया है। फोन में 4जी, वाई-फाई, वीओ वाई-फाई, जीपीएस और हेडफोन जैक दिया गया है।
इस फोन की पहली सेल 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे रखी जाएगी।
#Redmi9 goes on sale for the 1st time on Monday, 31st Aug at 12 noon! #MoreRAMMoreFun
— Redmi India – #Redmi9 is here! (@RedmiIndia) August 27, 2020
Get yours via https://t.co/cwYEXdVQIo, @AmazonIN, Mi Home & Mi Studio stores. Soon across all retail stores.
You can also get it home delivered from stores via https://t.co/MPc7KHePsY pic.twitter.com/A3hwk79Mxh