गैजेट डेस्क. भारत में पैर जमा चुकी प्रसिद्ध कंपनी विवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V19 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन की सबसे बड़ी खासियतें इसका डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट है. सरकार द्वारा लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्च में देरी हुई है हालांकि, अब गैर-जरूरी सामानों की बिक्री को ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में शुरू करने की अनुमती के बाद कंपनी ने वीवो वी19 को भारत में लॉन्च कर दिया है.
Vivo V19 की कीमत..
Vivo V19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 27,990 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 31,990 रुपये है. फोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा. Vivo V19 की सेल 15 मई से कंपनी के अपने ई-स्टोर, Amazon, Flipkart, अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए शुरू होगी.
फोन की खासियत..
Vivo V19 में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें छटी जेनरेशन का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. डार्क में अतिरिक्त प्रोटेक्शन के लिए लो ब्राइटनेस एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी दी गई है. फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है. Vivo V19 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है. Vivo V19 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प 128 और 256 जीबी उपलब्ध हैं.
कैमरे की बात की जाए तो Vivo V19 में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसे एल-शेप में फोन के ऊपरी बायें कोने पर सेट किया गया है. सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाले दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और बोकेह फंगशन वाले सेंसर शामिल हैं. रियर कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो और बोकेह पोर्ट्रेट शामिल हैं. यह फोन शानदार फोटोग्राफी वाला स्मार्टफोन है.