ऑटो डेस्क. देश में अब नया उत्सर्जन मानक BS6 लागू कर दिया गया है. इसके साथ आप देश में ऑटो सेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस नए कानून के चलते देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री हो सकेगी जिनमें वाहन निर्माताओं ने BS6 इंजन का प्रयोग किया है. इसी के साथ कई ऐसे दोपहिया मॉडल भी है. जो कि डिस्कंटीन्यू कर दिए गए हैं इनमें रॉयल इनफील्ड और होंडा जैसी कंपनियों की बाइक शामिल है.
Royal Enfield 500 : रॉयल इनफील्ड अपने 500 सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइक्स को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट नहीं करेगी. इसमें कंपनी की बुलेट 500 और क्लासिक 500 दोनों शामिल है क्योंकि 350 मॉडल के मुकाबले इसकी बिक्री काफी कम है.
Honda CBR 250R : जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी इस बाइक को भी नए मानक के अनुसार अपडेट नहीं कर रही है. जिसके कारण अब आप इस बाइक को नहीं खरीद पाएंगे.
Yamaha YZF- R3 : कंपनी द्वारा इस बाइक को भी डिस्कंटीन्यू किया जा रहा है. यामाहा स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए काफी मशहूर है यह बाइक सड़क पर काफी तेज जाति नजर आती थी. मगर अब इसे लोग नहीं खरीद पाएंगे.