गैजेट डेस्क। whatsapp पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने यूज़र्स के लिए नये-नये फीचर्स ला रही हैं। इसी बीच whatsapp एक नये फीचर में काम कर रहीं हैं। जिससे यूजर्स की स्टोरेज से जुड़ी समस्या को खत्म कर देगा। यूजर्स स्मार्टफ़ोन पर मीडिया फ़ाइलों और डॉक्यूमेंट्स के लिए कितना स्पेस बाकी है। इस फीचर के आने के बाद यूजर डॉक्यूमेंट को शेयर करने के पहले स्पेस चेक कर पाएगा।
इस फीचर को लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है। इससे फॉरवर्डेड और लार्ज फाइल्स के लिए फिल्टर भी सर्च कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स के पास रिव्यू का ऑप्शन होगा और आप उन फाइल्स को डिलीट कर पाएंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं है।
WABetaInfo ने बताया कि ये नया फीचर तीन लाइन में कम करेगा। फर्स्ट लाइन में स्टोरेज का ग्राफ दिखाएगा। दूसरी लाइन में ‘forwarded files’ रहेंगी जिसमें यह जानकारी रहेगी कि ये फाइल्स कितनी स्टोरेज की खपत कर रही हैं। तीसरी लाइन में बड़ी फाइल्स और उनके द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज की जानकारी रहेगी।
यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत मदद करेंगा। जो अक्सर फोन पर फाइलें और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं।