नई टेक्नोलॉजी: आपकी आवाज से दौड़ेगा स्कूटर, जानिए कितनी कीमत

नई दिल्ली। ऑटो कंपनियां अभी तक महंगी कारों में ही वॉइस असिस्ट फीचर उपलब्ध करा रही थी लेकिन अब आपको यह फीचर स्कूटर में भी मिलेगा। वॉइस असिस्ट फीचर में बहुत सारे कमांड बोलकर देने की सुविधा मिलती है। अब टीवीएस मोटर ने वॉइस असिस्ट फीचर से लैस TVS Jupiter ZX  लेकर आई है। कंपनी के अनुसार, इस 110 सीसी स्कूटर सेगमेन्ट में उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलाॅजी फीचर्स जैसे फुली डिजिटल कंसोल, वाॅइस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट, एसएमएस/काॅल एलर्ट की सुविधा मिलेगी। 110 सीसी सेगमेन्ट में वाॅइस असिस्ट फीचर देने वाला पहला स्कूटर होगा।

सारी सुविधाएं

TVS SMARTXONNECT एक आधुनिक ब्लूटुथ इनेबल्ड टेक्नोलाॅजी है, जो  टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इंटरैक्टिव वाॅइस असिस्ट फीचर के द्वारा उपभोक्ता कनेक्टेड डिवाइस जैसे ब्लूटुथ हेडफोन, वायर्ड हेडफोन या ब्लुटुथ से युक्त हेलमेट के माध्यम से TVS SMARTXONNECT ऐप्लीकेशन को दिए गए वाॅइस कमाण्ड के जरिये स्कूटर के साथ बातचीत कर सकते हैं। स्कूटर का रिस्पाॅन्स स्पीडोमीटर में दिखाई देता है या उपभोक्ता हेडफोन के द्वारा ऑडियो फीडबैक भी ले सकेंगे।

नए ओक कलर में उपलब्ध 

स्कूटर अब सिल्वर ओक कलर इनर पैनल्स के साथ आता है, जो इस फ्लैगशिप वेरिएन्ट को सबसे खास बनाता है।  इन अडवान्स्ड फीचर्स के अलावा TVS Jupiter ZX नई ड्यूल टोन सीट तथा ज्यादा स्टाइल वाले नए डिजाइन पैटर्न के साथ भी आता है। साथ ही टीवीएस ज्युपिटर सीरीज के इस वेरिएन्ट में रियर बैकरेस्ट भी है। TVS Jupiter का 110 सीसी इंजन 7500 आरपीएम पर 5.8 केवी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत 80,973 रुपये (एक्स-शोरूम) है।