Instagram के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, Trial Reels फीचर बताएगा रील Viral होगी या नहीं

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग और फोटो शेयरिंग ऐप्लिकेशन है। सोशल मीडिया के दौर में आज बच्चों से लेकर बुजर्ग तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और अलग-अलग तरह का कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं। युवाओं के बीच में इंस्टाग्राम जमकर पॉपुलर है। वीडियो और फोटो शेयरिंग के जरिए लाखों लोग इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। हालांकि कई लोग ऐसे भी जो इसमें कंटेंट तो बना रहे हैं लेकिन उनके रील्स वायरल नहीं हो रहे हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम में रील्स अपलोड करते हैं और वह वायरल नहीं हो रही है तो अब आपकी समस्या खत्म होने वाली है।

इंस्टाग्राम ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर पेश किया है। मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप अब Trial Reels नाम का एक नया फीचर लेकर आया है। इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को रील अपलोड करने से पहले ही यह बता देगा कि वह रील्स वायरल होगी या नहीं।

रील्स को वायरल करने में मिलेगी मदद

Instagram का Trial Reels फीचर प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स की बड़ी मदद करने वाला है। इस फीचर की मदद से आपको अपने रील्स को वायरल करने में तो मदद मिलेगी ही इससे आपको अपने फॉलोवर्स भी बढ़ाने में हेल्प होगी।

दरअसल Trial Reels फीचर यूजर्स को अपनी रील्स को अपने फॉलोअर्स के साथ साथ नॉन फॉलोअर्स को भी शेयर करने का ऑप्शन देता है। अगर नॉन फॉलोअर्स के बीच में आपकी रील्स बेहतरीन परफॉर्म करती है तो इससे आपको आसानी से पता लग जाएगा कि रील्स वायरल होगी। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Adam Mosseri  ने किया ऐलान

Instagram के हेड Adam Mosseri की तरफ से नए फीचर का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि इस फीचर को खासतौर पर प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर का मुख्य काम रील्स को वायरल करने में यूजर्स की हेल्प करना है। इसकी मदद से यूजर्स अपलोड से पहले ही जान सकेंगे कि रील्स वायरल होगी या नहीं।

यदि ट्रायल के दौरान आपकी रील बेहतरीन परफॉर्म करती है तो आप 72 घंटे बाद अपने सभी फॉलोअर्स के साथ इसे शेयर कर सकेंगे। अगर नॉन फॉलोअर्स के बीच में यह अच्छा परफॉर्म नहीं करती तो आपके पास इसे ड्रॉप करने का भी ऑप्शन होगा। नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक नया टॉगल दिया जाएगा। रील्स पोस्ट के दौरान आपको ट्रायल रील्स का ऑप्शन मिलेगा। इस पर जाकर आप अपलोड से पहले ही रील्स को ट्रायल कर सकते हैं।