अम्बिकापुर. फैशन अफिनिटी ® द्वारा आयोजित टॉप मेकअप आर्टिस्ट कॉन्टेस्ट सीजन-13 के जिला स्तरीय ग्रैंड फिनाले में बलरामपुर की उभरती और प्रतिभाशाली मेकअप आर्टिस्ट पूनम अधिकारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘टॉप मेकअप आर्टिस्ट सरगुजा 2026’ का खिताब अपने नाम किया है. इस उल्लेखनीय जीत के साथ अब उन्हें राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है, जहां वे छत्तीसगढ़ स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
अम्बिकापुर स्थित होटल सिटी इन में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूनम अधिकारी ने अपनी रचनात्मक सोच, रंगों के बेहतरीन संयोजन और तकनीकी दक्षता से निर्णायक मंडल को गहराई से प्रभावित किया. प्रतियोगिता के दौरान उनके कार्य में निखरकर सामने आई कलात्मकता और प्रोफेशनल अप्रोच ने उन्हें अन्य प्रतिभागियों से अलग पहचान दिलाई.
इस सफलता के साथ पूनम अधिकारी का चयन फैशन अफिनिटी ® के राज्य स्तरीय ‘टॉप मेकअप आर्टिस्ट’ ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया है, जिसका आयोजन अप्रैल-मई 2026 में राजधानी रायपुर में किया जाएगा. इस मंच पर वे पूरे छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले और सरगुजा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी.
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनम अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि इसमें उनके पति आशिष सिकदर के निरंतर सहयोग और उनके गुरु हर्षा केशरवानी के मार्गदर्शन का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि परिवार और गुरु के आशीर्वाद ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने का आत्मविश्वास दिया है. साथ ही उन्होंने फैशन अफिनिटी ® की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए राज्य स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भरोसा जताया.
पूनम अधिकारी की यह सफलता न केवल बलरामपुर जिले, बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के लिए गर्व का विषय है. उनकी उपलब्धि उन युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो हुनर और मेहनत के बल पर फैशन व ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. जिलेवासियों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रतीक्षा है.
