फ़टाफ़ट डेस्क। भारत की बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 1 जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से वह यह कदम उठा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को बयान में कहा कि विभिन्न जिसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और अन्य धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कंपनी ने टू व्हीलर की कीमतों में 1,500 रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। हालांकि किस मॉडल के दाम पर कितने रुपए बढ़ेंगे, इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
कंपनी ने बयान में कहा कि जिंस कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम एक जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ाने जा रहे हैं। डीलरों को विभिन्न मॉडलों में कीमतों में वृद्धि की जानकारी जल्द दी जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने आगे कहा कि हमने Leap-2 अंब्रैला के तहत अपने सेविंग्स प्रोग्राम को पहले से तेज कर दिया है। कंपनी बढ़ी हुई इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने की दिशा में काम करती रहेगी ताकि ग्राहकों पर इस बढ़ोत्तरी का बोझ कम पड़े और हमारा मार्जिन प्रोटेक्ट हो सके।