10 हजार से कम क़ीमत में बेहतरीन फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन.. यहां से करें आर्डर

गैजेट डेस्क। आज हम आपको 10 हजार से भी कम कीमत वाले बेहतरीन फ़ीचर्स के कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। इन फोन को आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं।

Redmi 9 (4GB RAM, 64GB Storage)

इस फोन में 6.53 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में हाई परफॉर्मेंस वाला Helio G35 ऑक्टो कोर प्रोसेसर मिलेगा।

इस फ़ोन की कैमरे का बात करें तो Redmi 9 में डुअल रियर AI कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये हैं।

redmi

Infinix Smart 4 Plus (3GB RAM, 32GB Storage)

Infinix Smart 4 plus में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helip A25 प्रोसेसर दिया गया है। Infinix का ये स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा फीचर दिया गया है।

Infinix Smart 4 plus के कैमरे की बात करें तो इसमें रियर में डुअल AI रियर कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और दूसरा डेप्थ सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यानी कि इतनी कम कीमत में आपको कुल 3 कैमरे मिल जाएंगे, जो कि दो रियर और सेल्फी कैमरा है. पावर देने के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग के साथ आती है। इस फ़ोन में 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज दिया गया है। जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है।

smart 4 plus

Samsung Galaxy M01s (3GB RAM, 32GB Storage)

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है।

पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी और USB Type C सपोर्ट दिया गया है।

MO1S