गूगल को टक्कर देने के लिए Paytm ने लॉंन्च किया Mini App Store

गैजेट डेस्क। गूगल को टक्कर देने के लिए Paytm ने सोमवार को इंडियन डेवलपर्स के लिए मिनी एप स्टोर लॉंन्च कर दिया है। गूगल ने कुछ दिन पहले पेटीएम को कुछ समय के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया था। जिसके बाद अब पेटीएम ने खुद का ही स्टोर लॉन्च कर दिया है।

पेटीएम के मिनी स्टोर के आने से अब यूज़र्स को गूगल के अलावा एक और ऑप्शन मिल जाएगा।

गूगल ने कहा – मिनी ऐप स्टोर ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी जैसे HTML और जावास्क्रिप्ट को एकीकृत करेगा पर 150 मिलियन एक्टिव यूज़र्स एक्सेस देगा। वेबसाइट पर कुछ ऐप्स दिखाई दे रहे हैं।

पेटीएम का कहना है कि डेवलपर्स इस प्लेटफॉर्म पर पेटीएम वॉलेट और UPI के ज़रिए 0% पेमेंट चार्ज पर ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं। और क्रेडिट कार्ड के माध्यम ऐसा करने पर ऐप डिवेलपर्स को 2% चार्ज देना होगा। ये प्लेटफॉर्म अनैलिटिक्स, पेमेंट कलेक्शन और मार्केटिंग टूल्स के लिए डेवलपर डैशबोर्ड के साथ आता है।