कोरोन काल मे साइकिल की बढ़ी डिमांड.. बीते 5 महीनों में टूटे सारे रिकॉर्ड..

ऑटो डेस्क। कोरोना काल में बहुत कुछ चीजों में काफी बदलाव देखने को मिला है। कोरोना ने लोगों की दिनचर्या भी बदल दिया है। और लोगों के ट्रेवल करने के तरीका में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है। अब लोग ट्रेवल के लिए अपने निजी वहनों को ही प्रथमिकता दे रहे हैं। परन्तु इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश में साइकिल का मांग बहुत अधिक हो गया है।

लोगों द्वारा साईकिल खरीदने में दिलचस्पी बढ़ गई है। जिस कारण से साईकिल की बिक्री दोगुनी हो गई है।

साइकिल विनिर्माताओं के राष्ट्रीय संगठन ने बताया कि मई से सितंबर 2020 तक पांच महीनों में कुल 41,80,945 साइकिल बिक चुकी हैं।

ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफेक्चर एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि साइकिलों की मांग में बढोत्तरी अभूतपूर्व हैं। शायद इतिहास में पहली बार साइकिलों को लेकर ऐसा रूझान देखने को मिल रहा है।

आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के फैलने के बाद लॉकडाउन के कारण अप्रैल में तो एक भी साइकिल नहीं बिकी। परन्तु मई के महीने में आंकड़ा 4,56,818 रहा। जून में यह दोगुना हो गया। और फिर पांच महीनों में यह 41,80,945 हो गया।