HTC डिजायर 501, 601 और 700 ड्यूल-सिम स्मार्टफोन्स इंडिया में लॉन्च

htc501
htc5

एचटीसी ने डिजायर रेंज का विस्तार करते हुए न्यू मिड-रेंज के तीन स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। भारत में एचटीसी ने डिजायर 501 ड्यूल सिम, डिजायर 601 ड्यूल सिम और डिजायर 700 ड्यूल सिम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। एचटीसी डिजायर 501 ड्यूल सिम की कीमत 16,890 रुपए, 601 ड्यूल सिम की कीमत 24,109 और डिजायर 700 ड्यूल सिम की कीमत 33,050 होगी। एचटीसी ने पहले ही ताइवान में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन तीनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी।

Random Image

एटटीसी डिजायर 700 और 601 ड्यूल सिम स्मार्टफोंस ऐंड्रॉयड जेली बीन के एक अनस्फेसीफाइड वर्जन पर चलते हैं। वहीं एचटीसी डिजायर 501 ऐन्ड्रॉयड 4.1 जेली बीन के साथ सेंस यूआई से रन होता है। फिलहाल इस स्टेज पर साफ नहीं है कि ओएस वर्जन डिजायर 700 और डिजायर 601 स्मार्टफोन्स में ऐन्ड्रॉयड 4.2 और ऐंड्रॉयड 4.3 है कि नहीं।

एचटीसी डिजायर 501 ड्यूल सिम
एचटीसी डिजायर 501 ड्यूल सिम का नाम ड्यूल-सिम(जीएसएम+जीएसएम) रखने का सुझाव है। इस स्मार्टफोन में 4.3 इंच का WVGA (480×800) डिस्प्ले है। इसमें 1.15GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB का रैम है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश और BSI सेंसर के साथ है। इसमें 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल है। इसमें 8GB का इनब्लिट स्टोरेज है। इसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2100mAh की बैटरी लगी है। इसमें वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ, DLNA, माइक्रो-यूएसबी और NFG कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद है।

एचटीसी डिजायर 601 ड्यूल सिम
एचटीसी डिजायर 601 ड्यूल सिम (dual standby) डिजायर 601 से पूरी तरह अलग है। इसमें 4.5 इंच का qHD डिस्प्ले 540×960 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ है। 1.2GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है और 1GB का रैम है। इसमें 5 मेगा पिक्सल का कैमरा है, साथ ही VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। 4GB का इन्बिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड ओएस एचटीसी सेंस यूआई है। इसमें 2100mAh की बैटरी है।

एचटीसी डिजायर700 ड्यूल-सिम
इसमें 5-इंच qHD (540×960 (540×960 pixels) का डिस्प्ले है। 1.2GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB का रैम है। इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा LED फ्लैश के साथ है। एक बड़ी खूबी यह भी है कि इसमें 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा BSI सेंसर के साथ है। 8GB इन्बिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एंड्रयॉड ओएस एचटीसी सेंस यूआई के साथ है। ड्यूल सिम जीएसएम+जीएसएम है। 2100mAh की बैटरी है।