मौसम के मिजाज और फैशन के अनुरूप रंगों को जिंदगी में शामिल करना हमें हमेशा ही भाता है। इस लिहाज से आजकल हिट है यलो कलर। सकारात्मक सोच, चुनौतियों को जीतने और जिंदगी में कुछ कर दिखाने का उत्साह जगाता है यह रंग। यही वजह है कि इस रंग के परिधान पहनकर अनायास ही उठने लगते हैं आत्मविश्वास के भाव। इन दिनों ड्रेस डिजाइनर की भी पसंद है यलो कलर। हेैप्पी न्यू ईयर के गीत मनवा लागे में पीले रंग के कुर्ते में दीपिका ने बिखेरे हैं अपनी खूबसूरती के जलवे। इस रंग के परिधान पहनकर आप भी शामिल कर सकती हैं अपने व्यक्तित्व में सुंदरता के और आत्मविश्वास के वही रंग। सिर्फ परिधान ही क्यों, बैग, फुटवेयर, बेल्ट, बैंगल्स से लेकर होम एक्सेसरीज तक में इन दिनों छाया है यलो कलर का जादू। इस रंग से सजाएं अपना व्यक्तित्व और घर संसार, ताकि सकारात्मक ऊर्जा से खिल उठे आपकी दुनिया।