ट्रंप ने कहा- भारत, रूस और चीन कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा छिपा रहे हैं!..

0
157
Spread the love

वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच मंगलवार देर शाम पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इसी बहस के दौरान कोरोना महामारी के मुद्दे पर बोलते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत, रूस और चीन कोरोना वायरस से हुई मौतों के आंकड़े छिपा रहे हैं. बाइडेन के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि दुनिया में कोई नहीं जानता कि इन देशों में कितनी मौतें हुईं हैं, यहां डेटा स्पष्ट नहीं है.

दरअसल बाइडेन ने बहस के दौरान आरोप लगाया था कि ट्रंप की गलतियों के चलते अमेरिका में लाखों लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हमारी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क, पीपीई किट और दवाएं लेकर आई. हम कोरोना वैक्सीन बनाने से बस कुछ ही सप्ताह दूर हैं. मैंने कंपनियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि हम जल्द ही वैक्सीन बना लेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अपेक्षाकृत मौतें कम हुईं हैं जबकि भारत, रूस और चीन में महामारी से हुई मौतों का सही आंकड़ा अभी तक नहीं पता चल पाया है.

About The Author