स्कूल में अश्लीलता की हद पार…. छात्राओं ने टीचर्स और प्रिंसिपल के साथ किया अश्लील डांस… तस्वीरें वायरल…. जानें कहाँ का है मामला

0
2855
Spread the love

न्यूयॉर्क। स्कूल में छात्राओं से अश्लील डांस कराने का मामला सामने आने के बाद अब इस घटना की तस्वीरें वायरल हो रही है। तस्वीरों में स्कूल के अंदर लड़कियां टीचर्स और प्रिंसिपल की गोद में बैठकर अश्लील डांस कर रही हैं।

ये घटना केंचुकी स्थित हैजर्ड हाई स्कूल में हुई, जहां स्कूल की छात्राओं को उत्तेजक ड्रेस पहने देखा गया।

इस दौरान कई स्टूडेंट्स टीचर्स की गोद में बैठकर लैप डांस कर रहे थे। इसकी कई तस्वीरें खुद स्कूल के फ़ेसबुक पेज से शेयर की गईं, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा।

इन सबमें खुद स्कूल का प्रिंसिपल डोनाल्ड मोबलिनी भी शामिल था। घटना के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन की मांग होने लगी।

हालांकि, इससे पहले भी प्रिंसिपल डोनाल्ड पर स्टूडेंट्स के सामने दारु और सिगरेट पीने के आरोप लग चुके हैं।

About The Author