Breaking : डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया कोरोना पॉजिटिव.. दोनों क्वारंटाइन..

0
438
Spread the love

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयीं हैं. इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गयीं थीं, जिसके बाद दोनों का टेस्ट किया गया था. होप ने बीते बुधवार को ही ट्रंप के साथ एयरफ़ोर्स वन में यात्रा की थी. राष्ट्रपति ट्रंप के एक ट्वीट के जरिए पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है.

CNN के मुताबिक होप ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैंपेन में भी अहम भूमिका निभा रहीं थीं और लगातार कुछ हफ़्तों से राष्ट्रपति के साथ उनके विमान एयरफ़ोर्स वन में भी सफ़र कर रहीं थीं. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- ‘देर रात हुए टेस्ट में मैं और फर्स्ट लेडी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हम तुरंत अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रोसेस शुरू कर रहे हैं. हम साथ मिलकर इससे लड़ेंगे.’

About The Author