तारे में हुआ जबरदस्त धमाका.. NASA ने जारी किया विडिओ

0
651
Spread the love

अमेरिका। अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा एक तारे में हुए भीषण विस्फोट का अद्भुत वीडियो रिकॉर्ड किया है। यह धमाका धरती से लगभग 7 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित SN 2018gv सुपरनोवा में हुआ था और इससे पहले इस तरह का वीडियो नही देखा गया है।

बता दें कि परनोवा किसी तारे में हुए भयंकर विस्फोट को कहते हैं और ये सुपरनोवा NGC 2525 गैलेक्सी में नज़र आया। ऐसे ही एक विस्फोट के बाद पृथ्वी का जन्म हुआ है ऐसा माना जाता है।

इस वीडियो में तारे में आता बदलाव और एक जबरदस्त विस्फोट नज़र का रहा है।

About The Author