मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
Parasnath Singh
Published: December 25, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 min read
सोयाबीन और अन्य फसलों की हानि के लिये 575.19 करोड़ रूपये का केन्द्रीय अनुदान देने की मांग
नीमच में देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट के शुभारंभ का दिया आमंत्रण
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 24, 2013, 20:20 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने बीते मानसून में भारी वर्षा से प्रदेश के किसानों की सोयाबीन एवं अन्य फसलों के नुकसान की भरपाई के लिये 575.19 करोड़ रूपये का केन्द्रीय अनुदान उपलब्ध करवाने की मांग की।
श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मानसून के दौरान भारी वर्षा से प्रदेश के 28 जिले प्रभावित हुए। किसानों की 50 प्रतिशत से अधिक फसलों की क्षति हुई है और करीब ढाई लाख लघु एवं सीमांत कृषक प्रभावित हुए। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि फसल क्षति का आकलन कर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फण्ड को 582 करोड़ रूपये की फसलों की क्षति के संबंध में अवगत करवाया गया। इसमें से 575 करोड़ 19 लाख रूपये केन्द्र से अपेक्षित हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की बात को गंभीरतापूर्वक लेते हुए प्रधानमंत्री ने जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट के शुभारंभ के लिये आमंत्रण
श्री चौहान ने अपनी मुलाकात के दौरान प्रदेश के नीमच जिले के डीकेन गाँव में 130 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट के पूर्ण होने की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री से प्लांट के उद्घाटन का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि यह सोलर प्लांट 900 एकड़ में स्थापित हुआ है। यह देश का पहला और विश्व का तीसरा सबसे बड़ा प्लांट है। डॉ. मनमोहन सिंह ने उद्घाटन की स्वीकृति देते हुए तिथि की सूचना बाद में देने की बात कही। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री की मुलाकात शाम 6.30 बजे हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनके सचिव श्री हरिरंजन राव थे।