पटना. बिहार के पटना से एक चौकाने वाली देखने को मिली जहां एक शख्स ने अपनी 5 करोड़ की संपत्ति दो हाथियों के नाम कर दी. इस शख्स का नाम अख्तर इमाम है जो पटना के दानापुर का रहने वाला है. इमाम ने अपने दो हाथियों को 5 करोड़ की जायदाद का मालिक बनाकर हर किसी को चौंका दिया. इमाम के मुताबिक, उनका बेटा गलत रास्ते पर चला गया, इसलिए उसे जायदाद से बेदखल कर आधी संपत्ति पत्नी और आधी संपत्ति हाथियों के नाम कर दी. इमाम ने रजिस्ट्री ऑफिस जाकर दोनों हाथियों के नाम दस्तावेज भी बनवा दिए हैं.
अख्तर इमाम का कहना है कि अब अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो सारी संपत्ति ऐरावत संस्था के नाम हो जाएगी ताकि इन हाथियों का संरक्षण हो और इन्हें तस्करों से बचाया जा सके. अख्तर इमाम ने दोनों हाथियों का नाम भी रखा है. एक का नाम ‘मोती’ तो दूसरे का नाम ‘रानी’ है. अख्तर इमाम ऐरावत संस्था के मुख्य प्रबंधक भी हैं. इनका पूरा जीवन हाथियों के लिए ही समर्पित रहा है.
अख्तर इमाम का कहना है कि एक बार मुझ पर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन हाथियों ने मुझे बचा लिया था. पिस्तौल हाथ में लिए बदमाश जब मेरे कमरे की तरफ बढ़ने लगे तो हाथी इसे देखकर चिंघाड़ने लगे. इसी बीच मेरी नींद खुल गई और शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले.
अख्तर इमाम ने अपने बेटे को उसकी गलत हरकतों के कारण संपत्ति से बेदखल किया है. उनका कहना है कि जायदाद के चक्कर में उनके बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा दिया था. जांच में आरोप झूठा पाया गया. अख्तर कहते हैं कि मेरे बेटे मेराज ने पशु तस्करों से मिलकर भी साजिश रची थी. लेकिन वह पकड़ा गया इसलिए अब मैंने अपनी पूरी जायदाद हाथी के नाम कर दी है.