पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने क्यों कहा.. स्मृति ईरानी पॉजिटिव..पांच पांडवों के समान.!

भोपाल..मध्यप्रदेश कांग्रेस से पार्टी ने 5 नेताओ को बड़ी जिम्मेदारी है..पार्टी ने कुणाल चौधरी को राष्ट्रीय सचिव बनाते हुए..महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया है..वही महाराष्ट्र का प्रभारी बनने के बाद पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कुणाल चौधरी को बधाई देते हुए..कहा कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस से हुई ये पांचों नियुक्तियां पांच पांडवों के समान है..उन्होंने कहा की आने वाले समय में कांग्रेस धारदार पार्टी बनकर उभरेगी..इस बीच पूर्व मंत्री ने जोशी ने कहा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की पॉलिटिक्स का पहली बार लोहा माना है!..

बता दे की कल कांग्रेस ने बिहार,छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र,जैसे राज्यों में नए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति है..और इन नियुक्तियों में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता कुणाल चौधरी को पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव व महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है..इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने उन्हें बधाई दी है!..पूर्व मंत्री जोशी ने कहा की पार्टी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के 5 नेताओ को बड़ी जिम्मेदारी दी है..और ये पांचों नियुक्तियां पांच पांडवों के समान है..उन्होंने कहा की पहले हम पुरानी रणनीति पर चलते थे..लेकिन पार्टी अब राहुल गांधी एक्स नेतृत्व में नए कलेवर में आ रही है..और आने वाले समय में कांग्रेस धारदार पार्टी बनकर उभरेगी..

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वे कपड़ा उद्योग मंत्री रही है..उन्हे पता होना चाहिए की..15 से 20 किलोमीटर पर ड्रेस चेंज हो जाती है..पूर्व मंत्री जोशी ने कहा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पॉलिटिक्स का पहली बार लोहा माना है..पूर्व मंत्री दीपक जोशी यही नही रुके उन्होंने कहा की अब स्मृति ईरानी की जगह कंगना रणावत ने ली है..