नई दिल्ली: बारिश ने हाल के दिनों में भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाई है। दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो गया है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में अब तक मानसून नहीं पहुंचा है, आने वाले कुछ दिनों में वहां भी मानसून की एंट्री हो जाएगी।
इन इलाकों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली, हरियाणा और पंजाबमें कई जगहों पर मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। आईएमडी (IMD) ने कहा कि मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, गोवा, कोंकण, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन्हीं राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है।