Mausam Ki Jaankari: बारिश के साथ होगी कड़ाके की ठंड, जानिए अगले 3 दिन का हाल… जानिए मौसम विभाग का अपडेट

Weather Update, Weather Forecast, Aaj Ka Mausam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड अभी नहीं पड़ रही है। दिसंबर महीने को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए। इसके बावजूद दिन के समय तापमान में खासा बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह और शाम में कोहरा भी नहीं पड़ रहा है, जो अमूमन दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में पड़ने लगता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है।

आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम रहेगा साफ

दिल्ली में शुक्रवार के मौसम की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिन के समय आसमान एक दम साफ रहेगा। तेज धूप खिली रहेगी।

शनिवार और रविवार को हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 7 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। यह बदलाव हल्की बूंदाबांदी के साथ आएगा। 8 और 9 दिसंबर (शनिवार और रविवार) को दिल्ली में घना कोहरा रह सकता है। इस दौरान कड़ाके की ठंड हो सकती है।

मुंबई, ठाणे और पालघर में बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि 6 दिसंबर (शुक्रवार) को अरब सागर के ऊपर कम दबाव की प्रणाली के कारण मुंबई में पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर के अलग-अलग हिस्सों में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश होगी। ठाणे और पालघर में भी हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है।

देश के इन हिस्सों में भी होगी बारिश

दूसरी ओर, चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होने का अनुमान है। बेंगलुरु में हल्के तापमान के साथ मौसम सुहाना रहेगा। हैदराबाद में साफ आसमान के साथ मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है। कोलकाता में कभी-कभी हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

MLA Arrest: विधायक को भारी पड़ा पुलिस अफसर को ‘धमकाना’, घर से किए गए गिरफ्तार

बिन बुलाया मेहमान बनकर शादी में पहुंचा शख्स, उसके बाद जो हुआ उसे जिंदगी भर रखेगा याद, देखें Video

Nitin Gadkari: ‘ठीक से काम नहीं किया तो बुलडोजर के नीचे डाल देंगे; याद रखना’, गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी