
नई दिल्ली। देशभर में मानसून का कहर जारी है और कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 20 से 24 अगस्त के बीच देश के 26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तेज बारिश और आंधी-तूफान की चपेट में रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और विदर्भ क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून सक्रिय रहेगा। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में 20 से 24 अगस्त तक लगातार तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तटीय कर्नाटक, गुजरात, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा हो सकती है।
आईएमडी ने बिहार और झारखंड में 20 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज और बिजली गिर सकती है। उत्तरी भारत के राज्यों में अगले सात दिनों तक बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।
तेज हवाओं का खतरा भी कई राज्यों में मंडरा रहा है। तटीय और दक्षिणी हिस्सों में हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुज़फ्फराबाद में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी। नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हवाओं की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे से कम रहने का अनुमान है। बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।