फ़टाफ़ट डेस्क. उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आज़म खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. रामपुर की ADJ-6 न्यायालय से आज़म खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म के नाम जमानती वांरट जारी हो गया है. दरअसल आज़म खान को गुरुवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुंचे, जिसके बाद बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया.
आज़म खान और उनकी पत्नी फातमा पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है. बता दें कि बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ ये केस दर्ज कराया था. रामपुर के थाना गंज में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज हुआ था. मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय की है.