मैसुरु. कर्नाटक के मैसुरु जिले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सुत्तूर इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल के दौरान मैसुरु के पुलिस अधीक्षक द्वारा एक बाइक सवार को लात मारने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार दोपहर की है, जब मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
दरअसल, सुत्तूर में आयोजित एक बड़े उत्सव और कृषि सेमिनार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. भीड़ के चलते सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के काफिले को सुरक्षित और सुचारू रूप से निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. हालात को संभालने के लिए खुद मैसुरु के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी सड़क पर उतर आए और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने लगे.
इसी दौरान एक बाइक सवार कथित तौर पर लाइन तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा. इससे नाराज होकर एसपी ने उस पर लात मारने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी के व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दोपहर करीब डेढ़ बजे कार्यक्रम में एक एग्रीकल्चर सेमिनार का उद्घाटन किया था, लेकिन एक करीबी के निधन के चलते उन्हें कार्यक्रम से जल्दी निकलना पड़ा. भारी भीड़ और संकरी सड़कों के कारण ट्रैफिक कंट्रोल करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था. हालांकि, ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर एक आम नागरिक के साथ इस तरह का व्यवहार अब चर्चा का विषय बन गया है और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
