काम की खबर: क्या आपके आधार कार्ड में लिंक नहीं है मोबाईल नंबर, तो आज ही कराएं ये काम; नहीं तो खड़ी हो सकती है है बड़ी परेशानी

Aadhaar Card, Link Your Mobile Number: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ भारत सरकार की एक इकाई है, जो पीएफ से जुड़े कामों को देखती है। दरअसल, नौकरी करने वाले लोगों के नियमों के तहत पीएफ खाते खोले जाते हैं, जिसमें कर्मचारी की सैलरी से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। वहीं, उतना ही अमाउंट कंपनी को भी कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करवाना होता है। इसके बाद सरकार इस पर सालाना ब्याज देती है और फिर खाताधारक नौकरी के बीच में जरूरत पड़ने पर कुछ पैसा या नौकरी छोड़ने के बाद पूरा पैसा निकाल सकता है। यही नहीं, कर्मचारी अपने पीएफ खाते से पेंशन भी प्राप्त कर सकता है, लेकिन अगर आपको अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने हैं, तो आपके आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है। वरना पैसे निकालने में दिक्कत आ सकती है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवाना क्यों है जरूरी?

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब आप अपने पीएफ खाते से ऑनलाइन तरीके से पैसे निकालते हैं, तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। ऐसे में अगर आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर लिंक ही नहीं है, तो फिर आपको पैसे निकालने में दिक्कत आ सकती हैं क्योंकि बिना ओटीपी के पैसे नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में आप अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करवा लें, ताकि आपको दिक्कत न हो।

मोबाइल नंबर लिंक करवाने का ये है तरीका

स्टेप 1

अगर आपके भी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या लिंक हुआ मोबाइल नंबर बंद हो चुका है आदि, तो ऐसे में आप अपने आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होता है।

यहां जाकर आपको करेक्शन फॉर्म लेना है।

स्टेप 2

इस करेक्शन फॉर्म में आपको अपना पूरा नाम, आधार नंबर जैसी जानकारियां भरनी होती हैं।

साथ ही इस फॉर्म में आपको वो मोबाइल नंबर भी दर्ज करना है, जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं।

ऐसे में मोबाइल नंबर को फॉर्म में भर दें।

स्टेप 3

फिर भरे हुए फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास लेकर जाएं।

जहां पर आपके बायोमेट्रिक होंगे और आपकी एक फोटो भी क्लिक की जाती है।

इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके नए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की रिक्वेस्ट को स्वीकार किया जाता है।

फिर कुछ दिनों के भीतर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो जाता है।

Ration Card: राशनकार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर… नई सूची जारी, कई लाभार्थियों के नाम हटाए गए

अरे बाप रे! भोजपुरी फिल्मों के Kissing Scene ने इमरान हाशमी को कर दिया फेल, जानिए किन गानों पर हदें हुई पार

बीजेपी कार्यालय में लंगूर करता है काम, एक दिन के 1000 रुपए कमाई, जानें- कब तक है ड्यूटी

Job Alert: डिजिटल इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, सैलरी सहित पूरी जानकारी यहां

इन कोर्स को करने के बाद कभी पछताएंगे नहीं! ये Courses पूरी तरह से बदल सकते हैं आपकी जिंदगी, इन्हें कर लिया मतलब भविष्य सुरक्षित