नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के लगातार फैलते हुए संक्रमण को देखकर भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें नोटों का कम से कम उपयोग और कैशलेस एवं ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही.
केंद्रीय बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर यह नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर सोशल कॉन्टैक्ट कम से कम करने की हिदायत दी और नोटों के प्रयोग को कम करने की सलाह दी. साथ ही रिजर्व बैंक ने नोटिफिकेशन में यह कहा कि हमारे यहां NEFT, UPI, IMPS और BBPS जैसी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाएं मौजूद है जिससे आप किसी भी वक्त कहीं भी फंड ट्रांसफर, ऑनलाइन पेमेंट और बिल पेमेंट कर सकतें हैं।
आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने यह एडवाइजरी जारी की है. साथ ही सोमवार को आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने मीडिया से बातचीत पर ब्याज पर और कोरोनो के संबंध में कोई कदम उठाने की बात नहीं कही थी.