मध्यप्रेदश के बालाघाट में पुलिस ने अर्बन नेटवर्क से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में नई कड़ी का खुलासा हुआ है। इस केस में पुलिस ने गोंदिया के एक पूर्व पार्षद, बोर खनन करने वाले ठेकेदार,उसके भाई, मॉयल के एक मजदूर और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
गोंदिया निवासी घनश्याम आचले की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल समेत करीब 496 गोलियां बरामद की थी। साथ ही इस मामले में वचन खंडारे की गिरफ्तारी हुई थी। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घनश्याम को पिस्टल के साथ जिलेटिन रॉड भी उपलब्ध करा चुका है। जोकि नक्सलियों तक डेढ़ साल पहले पहुंचा चुके हैं। जब पुलिस ने वचन खंडारे से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की तो उसने पूर्व पार्षद गोंदिया से ली थी और जिलेटिन रॉड बारू कुंभारे ने दी थी।
वचन के बयानों से हुए खुलासे के बाद पुलिस ने बंटी बानेवार और बारू कुंभारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बंटी ने बताया कि वह बैधनाथ धाम बिहार घूमने गया था। तब सालों पहले उसने एक अज्ञात व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी।
नक्सलियों तक तक पहुंचाई गई जिलेटिन रॉड के बारे में जब पुलिस ने बारू कुंभारे से पूछताछ की तो उसने बताया कि बोरवेल खनन कर्ता राजेश पाटिल से मिली थी। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जिलेटिन रॉड उसे बड़े भाई अशोक पाटिल ने दी थी। कड़ी आगे बढ़ी तो अशोक पाटिल से पता चला कि उसे जिलेटिन रॉड भरवेली मॉयल के मजदूर सुनील लिल्हारे ने दी थी।