
अम्बिकापुर। भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अम्बिकापुर पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शिरकत कर विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों को नव निर्मित आवासों की चाबियां सौंपी गईं। साथ ही, नए आवास निर्माण की शुरुआत करने जा रहे लाभार्थियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 51,000 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को गृह प्रवेश करवाया और सरगुजा संभाग में निर्मित जनमन योजना की सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व-सहायता समूहों की महिलाओं (दीदियों) को सम्मानित किया गया।
मंच पर दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस विशाल कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, और सरगुजा क्षेत्र के सभी विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिवराज सिंह का तीखा प्रहार और दिल छूने वाली घोषणाएं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “गरीब परिवारों के पक्के घर का सपना अब पूरा हो रहा है। आने वाले समय में शेष बचे आवास भी जल्द स्वीकृत और निर्मित किए जाएंगे।”
उन्होंने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य कर रहे मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए चौहान ने कहा, “भूपेश बघेल ने एक पाप किया था। पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र से भेजी गई राशि को राज्य में रोक दिया गया। इस कारण गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाया। जनता की हाय लगी और आज वे सत्ता से बाहर हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “हम सिर्फ घोषणाएं नहीं करते, उन्हें पूरा भी करते हैं। मामा (शिवराज) आज वादा निभाने आया है।”
हर छूटे व्यक्ति को मिलेगा हक
कार्यक्रम के अंत में चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा, “पीएम आवास योजना के सर्वे में जिनका नाम छूट गया है, उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा। जिनके पास अभी भी कच्चे मकान हैं, उन्हें जल्द पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।”
डबल इंजन सरकार की शक्ति पर भरोसा
मंत्री चौहान ने भरोसा जताते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, और यही वजह है कि विकास अब तेज़ गति से हो रहा है।”