प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। अब ऐसे मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हो गए हैं। दोनों ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। रविशंकर प्रसाद के पास आईटी और कानून मंत्रालय थे जबकि प्रकाश जावड़ेकर के पास आईबी और पर्यावर्ण मंत्रालय थे। इससे पहले डॉ हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जानकारी दी गई है कि ‘भारत के राष्ट्रपति ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य सहित मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार किया।’ बता दें कि डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, संतोष कुमार गंगवार, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।