अम्बिकापुर। लॉकडाउन के बाद आज पहली बार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने गृहक्षेत्र अम्बिकापुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने ढाई साल के सीएम बनने के मुद्दे पर बयान दिया।
सिंहदेव ने सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए ढाई-ढाई साल के सीएम बनने की चर्चा के सवाल पर कहा.. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के निर्णय के ऊपर निर्भर, ढाई साल के सीएम बनने की बात अमूमन किसी को मन मे नहीं रखना चाहिए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम बनने की चर्चाएं होती रहती है। हालांकि इस मसले पर सीएम बघेल ने पहले कहा है कि ऐसी बातों को हवा देने वालों को प्रदेश के विकास से दिक्कत है। जिसके कुछ दिनों बाद टीएस सिंहदेव को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई। तब से ढाई-ढाई साल के सीएम बनने की चर्चा पर विराम लगा है।
देखिए वीडियो-
#छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम बनने की चर्चाओं पर #टीएस सिंहदेव का बयान!@gyanendrat1 pic.twitter.com/uR3JAJwJQM
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) May 30, 2021