फटाफट ङेस्क. अगर आप आँनलाइन टिकट बुक करके ट्रेन मे सफर करते है. तो यह खबर आपको चौकानें वाला है. दरअसल 1 सितम्बर से आपको आँनलाइन टिकट बुकिंग करने पर थोडा ज्यादा पैसा खर्च करना पडेगा. क्योंकी अब आँनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने पर सर्विस चार्ज लगेगा. IRCTC ई-टिकट बुक करने पर अब 20 से 40 रुपए तक का सर्विस चार्ज लगेगा.
सर्विस चार्ज लागू होने के बाद IRCTC से AC टिकट खरीदने पर 30 और बिना AC टिकट खरीदने पर 15 रुपए ज्यादा लगेंगे. इसके अलावा GST शुल्क अलग से देना पडेगा.
गौरतलब है की सरकार ने 3 साल पहले आँनलाइन टिकट बुकिंग IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज लेना बंद कर दिया था. लेकिन डिजिटल पेंमेंट को आगे लाने के मकसद से ये चार्जस लगाए जा रहे है. उस समय बिना AC टिकट पर ग्राहको को 20 और AC वाले टिकट पर 40 रुपए शुल्क देना पडता था. इस महिने की शुरुआत मे भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम को आँनलाइन टिकटो पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी.