CG में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: तालाब में गिरी स्कॉर्पियो, 8 लोगों की मौत, सांसद चिंतामणि महाराज ने अस्पताल पहुंचकर जताया शोक

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। हादसे में एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में गिर गई, जिसमें अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य, एक बच्ची, और एक महिला शामिल हैं, जो सभी कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम लारिमा के निवासी थे।

यह दर्दनाक घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा बगीचा के पास उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो लारिमा से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिसमें सवार लोग पानी में फंस गए और बाहर निकलने में असमर्थ हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, अधिकांश लोगों की मौत तालाब में डूबने से हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान

1. चंद्रावती (पति संजय मुंडा)
2. कृति (पिता संजय मुंडा, उम्र 8 वर्ष)
3. संजय मुंडा (पिता वासुदेव)
4. उदयनाथ (पिता रामेश्वर)
5. मंगल दास (पिता धनश्याम मुंडा)
6. भूपेंद्र (पिता हरिलाल)
7. अविनाश (उम्र 18 वर्ष)
8. मुकेश दास (वाहन चालक)

सांसद चिंतामणि महाराज ने जताया शोक

सांसद चिंतामणि महाराज बलरामपुर जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन से इस हादसे में उचित सहायता और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मिलकर काफी प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप सभी शवों को तालाब से बाहर निकाला जा सका। सभी शवों को बलरामपुर जिला अस्पताल में रखा गया है।

Chhattisgarh: बाजार में ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों का अचानक हमला, हथियार लूटकर फरार… एक जवान गंभीर रूप से घायल, सर्च ऑपरेशन तेज

BJP’s Manifesto: भाजपा ने चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, जानें वोटर्स के लिए क्या-क्या है?

CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- ‘बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे’