Airtel और BSNL की टेंशन बढ़ाएगा Jio का यह छोटू रिचार्ज, 11 रुपये में जी भर चलाएं इंटरनेट

Jio Telicom: Jio ने एक बार फिर से करोड़ों यूजर्स को सरप्राइज देते हुए सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के इस 11 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स जी भर के इंटरनेट चला पाएंगे। जियो के इस छोटू रिचार्ज प्लान ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों Airtel, BSNL और Voda की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो ज्यादा डेटा यूज करते हैं।

11 रुपये का छोटू रिचार्ज

जियो ने इस छोटू प्लान को डेटा पैक के तौर पर लॉन्च किया है। 11 रुपये वाले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 10GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान को यूजर्स पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ ही यूज कर पाएंगे। यूजर्स को इस 10GB डेटा का इस्तेमाल करने के लिए केवल 1 घंटे का ही समय मिलेगा यानी यूजर्स इस डेटा का इस्तेमाल केवल 1 घंटे के लिए कर सकते हैं।

Jio के अलावा Airtel भी 11 रुपये में 10GB डेटा ऑफर कर रहा है। एयरटेल के इस डेटा पैक की भी वैलिडिटी महज 1 घंटे के लिए हैं। एयरटेल और जियो के ये प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल हैवी फाइल डाउनलोड करने या फिर सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए करेंगे। BSNL का सबसे छोटा डेटा पैक 16 रुपये में आता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करती है और इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है।

इन यूजर्स को फायदा

आम तौर पर Android या iOS के अपडेट की साइज 4GB या इससे बड़ी होती है। यूजर्स को टेलीकॉम कंपनियां अधिकतम 3GB डेली डेटा ऑफर करती हैं। ऐसे में यूजर को सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए Wi-Fi या ओवरनाइट डाउनलोड का सहारा लेना पड़ता है। यह छोटा रिचार्ज प्लान उन यूजर्स को बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है।