New CM Of Maharashtra, Maharashtra Election, Devendra Fananvis: महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए महायुति में अब भी एकमत फैसला होना बाकी है। इससे पहले राज्य में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। एक बार फिर शपथ समारोह के पहले नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर लगाए गए हैं जबकि अभी महायुति सीएम पद के लिए नाम नहीं तय कर पाई है। जानकारी दे दें कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री व मंत्रि पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने का ऐलान किया गया है।
शिवसेना गुट व बीजेपी के विधायक का नाम आया सामने
इस पोस्टर को लगाने वालों में एकनाथ शिंदे गुटे की शिवसेना के एक विधायक का भी नाम सामने आ रहा है। जानकारी दे दें कि नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट देवेंद्र फडणवीस की विधानसभा है। जानकारी के मुताबिक, यह पोस्टर शिवसेना के विधायक आशीष जायसवाल और बीजेपी के विधायक चैनसुख संचेती ने मिलकर लगाए हैं। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सीएम पद के लिए मुहर लग चुकी है, लेकिन अब तक महायुति ने किसी भी नेता के नाम की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की है।
भाजपा की होगी बैठक
आज या कल में बीजेपी विधायक दल बैठक हो सकती है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि वे बीजेपी द्वारा चुने गए नेता को ही समर्थन करेंगे। उन्होंने मीडिया से कहा, “यह सरकार जनता की सरकार है। मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय लेंगे। वे (भाजपा विधायक) कल बैठक कर रहे हैं। इस पर निर्णय लिया जाएगा। चिंता न करें।”
पहले भी लगे थे पोस्टर
बता दें कि इससे पहले भी देवेंद्र फडणवीस के आवास धर्मपेठ पर देवेंद्र फडणवीस के नाम का पोस्टर लगाया गया। पोस्टर में लिखा गा कि महाविजय के वास्तुकार। वहीं, पास ही के इलाके में एख और पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा गया कि भावी मुख्यमंत्री देवा भाऊ। एक अन्य पोस्टर में देवेंद्र फडणवीस को आधुनिक युग का अभिमन्यु बताया गया।
School Closed: 30 सालों में पहली बार हुई इतनी बारिश, बंद किए गए इस राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज
Surya Kumar Yadav: बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात