करनाल। कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल आज भारत में बड़े पैमाने पर किया जाता है, लेकिन सोचिए अगर आप कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन खोलें और उसमें खतरनाक सांप आपको दिखाई दे, वो भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि कोबरा।
हरियाणा के करनाल जिले के एक घर में ऐसा वाकया हुआ, जहां वाशिंग मशीन में कपड़े धोने जा रही महिला को एक जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया, जिसे देखकर वो डर गई। हालांकि, महिला ने तुरंत समझदारी से काम लेते हुए इसकी सूचना अपने पति को दी, जिसके बाद सांप पकड़ने वाले पेशेवर सतीश फफड़ाना को जानकारी दी गई।
स्नेक मैन ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और कपड़े में बांधा। उन्होंने बताया कि ये सांप कोबरा है, जो एक बार डस ले और समय पर इलाज ना मिले तो फिर मौत भी हो सकती है।
स्नैक मैन ने बताया कि जब मौसम में बदलाव होता है तब सांप की संख्या बढ़ जाती है और जंगल से बाहर आ जाते हैं।
उन्होंने बताया कि ये सांप काफी खतरनाक होते हैं और इनसे बचना चाहिए। स्नैक मैन का कहना है कि इन सांपों को खुद पकड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इन्हें पकड़ने के लिए एक्सपर्ट को बुलाना चाहिए ताकि कोई हादसा ना हो।