नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्य सरकार आम जनता के लिए कई प्रकार की खास स्कीम चला रही है। जिसके तहत जनता को आर्थिक सहायता, फ्री राशन और जरूरत के सामान आदि दिया जा रहा है।
इसी बीच राज्य सरकार ने दलित जनता के लिए एक खास स्कीम निकाली है इस इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपए का आर्थिक सहायता दिया जाएगा। इसके लिए सरकार दलित परिवारों का चयन कर रही है। और उनके विकास के लिए यह आर्थिक राशि उनको प्रदान कर रही है।
तेलंगाना की मुख्यमंत्री ने दलितों के विकास के लिए दलित सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाने की बात कही है। इस योजना के तहत तेलंगाना में रहने वाले दलित परिवारों को 10 लाख रूपये की मदद राज्य सरकार की ओर से की जाएगी।
तेलंगाना की सरकार ने इस योजना के लिए 1,200 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। वित्तीय सहायता सीधे चुने हुए दलितों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।