Social Media, Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कुछ नया और अलग कंटेंट वीडियो या फिर फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है। आप भी शायद अन्य लोगों की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे और अगर ऐसा है तो उन वायरल वीडियो और फोटो को तो आप भी देखते ही होंगे। आपको पता ही होगा कि किस तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। अब शादी का सीजन चालू हो चुका है तो उससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दूल्हे के साथ कुछ लोग बैठकर टेबल पर खाना खा रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स दूल्हे के बगल में बैठे आदमी को टोकते हुए उठाता है। उससे पूछता है कि तू यहां क्या कर रहा है, तुझे यहां किसने बुलाया? इसके बाद जब वह आदमी बताता है कि कार्ड मिला है तो वह उससे पूछता है कि किसने कार्ड दिया। इतना ही नहीं बारातियों से पूछता है कि ये आपके साथ है। इसके बाद उसे वहां से भगा दिया जाता है।
वायरल वीडियो-
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जब आप बिना न्यौता के भोज में पहुंच जाए और घरवाले पकड़ ले।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 76 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लड़के का कॉन्फिडेंस तगड़ा है, दूल्हे के पास बैठकर खा रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- एक दो लोग आ भी जाए तो क्या ही हो जाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- गजब हिम्मत है भाई, वहां से उठा तब भी प्लेट नहीं भूला, इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस। चौथे यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड वीडियो है। वहीं एक यूजर ने लिखा- पिछले जन्म का दोस्त है ये।