छठ महापर्व की खुशियों में मातम का साया, अलग-अलग जगहों में नदी में डूबने से कई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

छपरा, बिहार। छठ महापर्व के पावन मौके पर बिहार के छपरा जिले में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जब छठ पूजा के दौरान उत्सव मनाते हुए कुछ युवक नदी में नाव पर सवार होकर अठखेलियां कर रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ने से वह डूब गई, जिसके परिणामस्वरूप दो युवकों की जान चली गई। घटना छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव की है, जहां इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। इस घटना ने लोगों को फिर से जलाशयों के समीप सावधानी बरतने की सीख दी है।

सावधानी में चूक का नतीजा

पुलिस के अनुसार, छठ पूजा के दौरान गांव के कुछ युवक नाव पर सवार होकर मस्ती कर रहे थे। लेकिन पानी के गहरे होने और नाव के संतुलन खोने से यह दर्दनाक घटना घटित हुई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में डूबने वाले युवकों की पहचान आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में हुई है। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया।

रोहतास और खगड़िया में भी ऐसी ही त्रासदी

बिहार के रोहतास जिले में भी छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में स्नान करने के दौरान सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन व्रती महिलाएं भी शामिल थीं। इस हादसे में पांच साल के एक मासूम की भी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि बिक्रमगंज के पिपरा गांव में दो व्यक्ति चौसा नहर में डूब गए।

इसी बीच खगड़िया जिले में भी कोसी नदी के तेज बहाव में 22 वर्षीय युवक बह गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में छठ पर्व के उत्सव पर मातम का माहौल बना दिया है।

Success Story: संघर्ष की ऊँचाइयों से सफलता तक… पिता का साया उठा, मां ने हिम्मत न हारी, बेटा बना IAS

Chhattisgarh: ठेकेदार के बनाए सीसी रोड में उड़ रहा है धूल, कमीशन के चक्कर में बना दिया  गुणवत्ताहीन रोड

छत्तीसगढ़ के इस जिले में शिवलिंग खंडित करने की कोशिश से उबाल, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग, लोगों में आक्रोश