नई दिल्ली. मथुरा में बंदरों की समस्या से श्रद्घालुओं के साथ-साथ आम आदमी परेशान है.. आए दिन बंदरों के हमले से आम आदमी को नुकसान झेलना पड़ता है.. वहीं वृंदावन के मंदिरों में दर्शन को आने वाले श्रद्घालुओं के चश्मे बंदरों के निशाने पर रहते हैं..
मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमामालिनी ने सरकार से मांग की है.. कि जनता को बंदरों की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए. हेमामालिनी ने संसद में मांग उठाई कि बंदरों के लिए बंद सफारी बनाया जाए.. वृंदावन में लोग बंदरों से त्रस्त हैं.. आए दिन बंदर जनता पर हमले करते हैं.. कई बार बंदरों के हमलों से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है..
सांसद ने बंदरों की बीमारियों पर भी चिंता व्यक्त की है.. उन्होंने कहा कि बंदरों द्वारा फ्रूटी, समोसा खाने से उनमें बीमारियां बढ़ रही हैं.. जिससे परेशान होकर बंदर इंसानों पर हमले कर रहे हैं..सांसद हेमामालिनी ने कहा कि बंदरों को फल, चना जैसे आहार अच्छे लगते हैं..