
नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 18 साल के एक लड़के की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या इसलिए हुई क्योंकि मृतक ने अपने दोस्त की प्रेमिका के भाई को उनकी रिलेशनशिप को स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश की थी। इस मामले में 5 लोगों, जिनमें एक नाबालिग शामिल है, को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान 18 साल के मोहम्मद साद के रूप में हुई है। मोहम्मद साद भी पहले 2 आपराधिक मामलों में शामिल रहा था।
साद की लाश के गले पर था घहरा घाव
DCP (साउथ-ईस्ट) रवि सिंह ने बताया कि जब साद की लाश मिली तो उसके गले पर घहरा घाव था। साद के गले पर गहरे घाव का होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि उसकी हत्या हुई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी बैटरी रिपेयरिंग का काम करने वाले 18 साल के अल्तमश, रिक्शा चालक और कोट मोहल्ला थाने के हिस्ट्री-शीटर 22 साल के फैजान, 18 साल के दिलशाद, और 18 साल के अबरार को हिरासत में लिया है। इसके अलावा, 17 साल के एक नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट (Juvenile Justice Act) के तहत पकड़ा गया है।
‘अजीम की गर्लफ्रेंड थी अल्तमश की बहन जारा’
DCP ने बताया कि यह घटना 12 मई को रात करीब 8:30 बजे हुई। पुलिस को एक PCR कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि निजामुद्दीन वेस्ट में एक नाले के पास शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को साद का शव मिला, जिसके गले पर गहरा घाव था। जांच में पता चला कि अल्तमश ने ही तेज धार वाले हथियार से साद का गला रेता था। पूछताछ के दौरान सामने आया कि हत्या की वजह साद के दोस्त अजीम और अल्तमश की बहन जारा के बीच का प्रेम संबंध था। अल्तमश इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था, लेकिन साद ने बार-बार उसे मनाने की कोशिश की।
‘साथियों के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश’
DCP सिंह ने कहा, ‘साद ने अजीम की तरफ से बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिसे अल्तमश ने गैर-जरूरी दखलंदाजी माना। इससे गुस्साए अल्तमश ने अपने साथियों के साथ मिलकर साद की हत्या की साजिश रची और उसे मार डाला।’ पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।