सूर्योपासना के महापर्व छठ की बलरामपुर में धूम, सेन्दूर नदी तट पर पहुंचे कृषि मंत्री और सरगुजा सांसद, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

बलरामपुर। सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ की जिले में धूम है। श्रद्धालु परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ छठ घाटों पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज ने बलरामपुर के सेन्दूर नदी तट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस अवसर पर कहा कि छठ पर्व की शुरुआत बिहार से हुई थी और अब यह पर्व बिहार व झारखंड के साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने इसे एकता और आस्था का प्रतीक बताया।

सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज ने भी छठ पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि सूर्य उपासना के इस पर्व का विशेष स्थान है, जिसमें सूर्य भगवान की पूजा की जाती है और यह एक कठिन व्रत होता है।

शादी में शराब नहीं परोसने वाले परिवार को किया जाएगा सम्मानित, इस गांव का अनोखा फैसला

छठ पूजा से वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने फिर कर दिया बड़ा ऐलान

BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस