Teacher Bharti 2024: 13000 से अधिक सहायक अध्यापक की निकली भर्ती, बीएड पास के लिए भी गोल्डेन चांस

Teacher Bharti 2024: गुजरात के प्राथमिक विद्यालयों में 13,852 विद्या सहायक (सहायक अध्यापक) की भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024 है। इस भर्ती के लिए आवेदन गुजरात राज्य प्रथमिक शिक्षा चयन समिति (GSPESC) की वेबसाइट पर जाकर करना है। विद्या सहायक यानी सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगी।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को डीएलएड/बीएड किया होना चाहिए। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक का अध्यापक बनने के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं। विस्तार से जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

भर्ती विज्ञापन- 7 नवंबर 2024
आवेदन शुरू- 7 नवंबर 2024
अंतिम तिथि- 16 नवंबर 2024
फीस पेमेंट- 19 नवंबर 2024 तक

वैकेंसी डिटेल

गुजरात में विद्या सहायक की 13,852 वैकेंसी में 5,000 सीटें कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए और कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए 7,000 सीटें हैं। सभी यह भर्ती गुजराती माध्यम स्कूलों में होगी।

आवेदन शुल्क

विद्या सहायक पद के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी के लिए 200 रुपये और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये है।

विद्या सहायक पद के लिए योग्यता

– कक्षा 1 से 5 तक- 12वीं पास होने के साथ दो साल का डीएलएड कोर्स भी किया होन चाहिए।

– कक्षा 6 से 8 तक- बैचलर डिग्री के साथ डीएलएड या बीएड किया होना चाहिए।

उम्र सीमा

विद्या सहायक पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। ओबीसी को तीन साल और एससी/एसटी को तीन साल की छूट मिलेगी।

Gold Price Today: टूट गया सोने का भाव, चांदी में भी आई गिरावट, जानिए कितने घट गये दाम

जहाँ जंगल के मेहमान बनते हैं परिवार के सदस्य… कुटिया में बाबा और भालुओं के बीच अनोखे प्रेम का संगम.. देखें Video

CG: सरकारी शिक्षक की चालाकी… नौकरी के सपने दिखाकर युवती से ठगे लाखों रुपये.. पुलिस ने लिया ये एक्शन!