
नई दिल्ली। RBI ने अप्रैल, 2025 में रेपो रेट को 6.25 से घटाकर 6.00 प्रतिशत कर दिया था। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद तमाम बैंकों ने जहां एक तरफ लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी थी, वहीं दूसरी ओर बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी थी। हालांकि, इस कटौती के बावजूद एफडी पर अभी भी आकर्षक ब्याज मिल रहा है। आज हम आपको पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर ₹16,250 तक का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। जी हां, हम पंजाब नेशनल बैंक की एफडी स्कीम की बात कर रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक में एफडी पर मिल रहा 7.90 प्रतिशत तक का ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.90 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को 2 साल की एफडी पर 6.80 प्रतिशत से लेकर 7.60 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। पीएनबी में 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.80 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बताते चलें कि एफडी पर एक तय अवधि में फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलता है।
1 लाख रुपये जमा करें और पाएं 16,250 रुपये का फिक्स ब्याज
अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं और पीएनबी की 2 साल वाली एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,14,437 रुपये मिलेंगे, जिसमें 14,437 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और पीएनबी में 2 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,15,567 रुपये मिलेंगे, जिसमें 15,567 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। इसी तरह, अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं और पीएनबी की 2 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,16,250 रुपये मिलेंगे, जिसमें 16,250 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।
(डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। फटाफट न्यूज किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)