
मांड्या। देशभर में रविवार को धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का समापन हुआ और भक्तों ने श्रद्धा व उल्लास के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया। लेकिन कर्नाटक के मांड्या जिले में यह खुशी का माहौल अचानक तनाव में बदल गया। मद्दुर कस्बे में गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक झड़प भड़क गई। आरोप है कि दूसरे समुदाय के उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव किया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और स्थिति बिगड़ गई।
राम रहीम नगर इलाके में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल तैनात किया गया और हालात पर काबू पाने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला गया। फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh News: डबल मर्डर कांड का बदला, गवाह को धमकाने पहुंचे आरोपी की चाकू से हत्या
मेडिकल लोन के नाम पर टीचर से मांगा 10% कमीशन, एसीबी ने बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
स्वतंत्रता दिवस पर ‘लड्डू विवाद’ पहुंचा सीएम हेल्पलाइन, पंचायत ने ऐसे किया समाधान