कन्नौज। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक टैंकर और बस की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि टैंकर एक्सप्रेसवे पर पानी छिड़कने वाला था। वहीं इस टैंकर में तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर से टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस के अंदर से लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली जा रही थी बस
दरअसल ये हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले में हुआ है। आज दोपहर हुए इस दर्दनाक हादसे में डबल डेकर स्लीपर बस खाई में जा गिरी। हादसे की वजह से बस में सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे यूपीडा के पानी छिड़कने वाले टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की नींद के कारण भरी दोपहर में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
कई थानों की फोर्स मौजूद
वहीं हादसे के बाद मौके से निकल रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रुकवाकर घायलों को बस से निकलवाया और यूपीडा सहित जिले के अलाधिकारियों को हादसे की सूचना दी। कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर मिश्राबाद गांव के पास हुये हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ व कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद हैं।
एसपी ने दी हादसे की जानकारी
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 19 यात्री घायल हुये हैं। मृतकों व घायलों में ज्यादातर, लखनऊ व उसके आसपास के जिलों के रहने वाले हैं, जो रोजगार के लिये दिल्ली जा रहे थे। वहीं कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में गोली मारी, मौके पर हुई मौत… मचा हड़कंप
वाह! अब इस राज्य की एक करोड़ महिलाएं बनने वाली हैं करोड़पति, सीएम ने सामने रखा ये लक्ष्य